Janani Suraksha Yojana fraud: जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और नसबंदी के अनुदान में फर्जीवाड़े की परत खुल रही है। अभी पांच खाते और संदिग्ध मिले हैं, इनकी जांच की जा रही है। अब तक फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 महिलाओं के दो साल में 116 बार प्रसव और 19 बार नसबंदी दर्शाते हुए 1.88 लाख रुपये निकालने का घोटाला पकड़ में आ चुका है।

Trending Videos

शासन ने जेएसवाई और नसबंदी योजना के लाभार्थियों के ऑडिट में एक-एक महिला के 20-25 बार प्रसव और 3-5 बार नसबंदी का डाटा दर्ज था। इस पर शासन से सीएमओ को जांच करने के लिए निर्देशित किया। इसमें सीएमओ ने जांच शुरू की तो फतेहाबाद सीएचसी में कृष्णा के 25 बार प्रसव-5 बार नसबंदी, कस्तूरी देवी के 19 बार प्रसव-एक बार नसबंदी, सुनीता और मछला देवी के 18-18 बार प्रसव और तीन-तीन बार नसबंदी के मामले मिले।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *