
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने जन्मभूमि के ही एक पक्षकार पर जान से मारने धमकी देने का आरोप लगाया है। दिनेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के विरोध में पक्षकार ने धमकी दी है। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की है। वे इस मामले में मुकदमे के लिए पुलिस को तहरीर देंगे।
दिनेश शर्मा का आरोप है कि उनको धमकी देने वाले पक्षकार ने शनिवार सुबह 11 बजे करीब व्हाट्सएप पर मैसेज किए थे। बता दें कि दिनेश शर्मा मूल रूप से गोवर्धन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ भी पिछले दिनों शहर के थाना गोविंद नगर में मोहम्मद पैगंबर को लेकर एक बयान देने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसके बाद प्रशासन में उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की थी। इधर दिनेश शर्मा द्वारा पक्षकार पर आरोप लगाया जा रहा है उसके खिलाफ भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक जिले में आपराधिक मुकदमों की भारी भरकम सूची है। हाल में उक्त पक्षकार पर गोविंद नगर थाने में एक कर की लेनदेन के संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
