
Janmashtami 2023: मखमली सिंहासन होगा…जर्मन सिल्वर के झूले में झूलेंगे लड्डू गोपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में कान्हा के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक पोशाक और सामान हैं। मखमली सिंहासन, तकिया, बिस्तर, पलंग, सोफा है। प्रसिद्ध गायक बादशाह के नाम पर बादशाह वाला चश्मा है। गर्मी से बचाने के लिए कूलर हैं। जर्मन सिल्वर का बना झूला है। डस्ट मार्बल के लड्डू गोपाल भी देखने को मिले।
अपने लड्डू गोपाल को कुछ अलग दिखाने के लिए श्रद्धालु लुहार गली, मनकामेश्वर गली में उमड़ रहे हैं। इस बाजार में श्रीकृष्ण की पोशाकों और अन्य सामान के लिए थोक दुकानें हैं। जर्मन सिल्वर के बने चमकते हुए झूले की मांग काफी है। यह साढ़े सात हजार रुपये से शुरू हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Janmashtami 2023: लल्ला के स्वागत में सजी कान्हा की नगरी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होंगे मुख्य आयोजन