Health department alert on Janmashtami in Mathura, 16 teams of doctors will be deployed in narrow streets

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर की गई भव्य सजावट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। चिकित्सकों व स्टाफ की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन में चिकित्सकों सहित 16 टीमों की तैनाती की गई है। श्रीकृष्ण के जन्म के गवाह बनने के लिए 6 और 7 सितंबर को लाखों श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन आएंगे। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विभाग ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं।

इन व्यवस्थाओं के लिए एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वृंदावन की संकरी गलियों में दुर्घटना होने की स्थिति में 4 मिनी एंबुलेंस लगाई जाएंगी। वहीं मथुरा, वृंदावन एवं गोवर्धन में 10 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। डॉ. भूदेव सिंह को एंबुलेंस व्यवस्था के लिए सह नोडल अधिकारी बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *