
नंदगांव पहुंचे भक्त
– फोटो : संवाद
विस्तार
मथुरा के नंदगांव में नंदीश्वर पहाड़ी स्थित नंदबाबा मंदिर में खुर गिनती रीति के अनुसार 27 अगस्त की मध्यरात्रि को जन जन के आराध्य बाल श्रीकृष्ण जन्म लेंगे। अपने सखा के जन्मदिन को लेकर नंदगांव के गोप काफी उत्साहित हैं।
मंगलवार को जन्म से पूर्व बरसाना के ब्राह्मण समाज के लोग बधाई का लड्डू लेने नंदगांव पहुंचेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में संयुक्त समाज गायन कर नंदबाबा और यशोदा मैया को नंदगांव व बरसाना के लोग बधाई देंगे। सोमवार शाम को श्रीकृष्ण के जन्म से एक दिन पूर्व महराना, गिडोह एवं अन्य समीपस्थ गांव की युवतियां चाव (मिठाइयां व पान का बीड़ा आदि ) लेकर नंदभवन पहुंचीं। यहां सेवायतों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान युवतियों ने मंदिर प्रांगण में जमकर नृत्य किया। मंदिर परिसर में समाज गायन भी हुआ। सेवायत गोपाल गोस्वामी ने बताया कि अष्टमी और नवमी के आयोजनों को लेकर मंदिर प्रशासन से सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं।
नहीं होते अभिषेक के दर्शन
नंदबाबा मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुसार, यहां अभिषेक के दर्शन नहीं होते। मंत्रोच्चार के बीच गुप्त अभिषेक सेवायतों के गुरुजी और सेवायतों द्वारा किया जाता है।
नंदभवन में आज ये आयोजन होंगे
समाज गायन दोपहर 12 बजे, दोपहर 3 बजे से बरसाना वासियों का आगमन, बरसाना वासियों को बधाई का लड्डू वितरण शाम करीब 4 बजे, नंदभवन में संयुक्त समाज गायन शाम 6 बजे से , भजन संध्या 9 बजे से, कृष्ण की वंशावली का पुरोहित द्वारा बखान, रात 12 बजे अभिषेक के बाद दर्शन।
28 को लगेगा ऐतिहासिक दंगल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन कस्बे में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। बुधवार को कार्यक्रमों की शृंखला में शाम को विशाल दंगल का आयोजन होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर को भव्य दंगल होगा।