श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के स्वागत को मथुरा दिन रात सज-संवर रही है। रास्तों से लेकर चौराहों, मंदिरों और भवनों को फसाड लाइट से रोशन किया जा रहा है। साथ ही वॉल पेंटिंग का काम भी जोरों पर है। वहीं अव्यवस्था न हो इसके लिए भी निगम प्लान तैयार करने में जुटा है।

loader

नगर निगम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले रास्तों को सजाने में पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को नगर निगम कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त जगप्रवेश ने तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रास्तों पर वॉल पेंटिंग कराने के साथ ही हेरिटेज लाइटें और फसाड लाइटें लगवाई जा रही हैं।




Trending Videos

Janmashtami 2025: Mathura is getting ready to welcome Kanha scene will be divine and grand see photos

मथुरा जन्माष्टमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शहर के चौराहों और द्वारों को भी फसाड लाइटों से रोशन किया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था के लिए कई रास्तों पर अस्थायी लाइटिंग भी कराई जा रही है। प्रकाश व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए जेनरेटरों की भी व्यवस्था निगम ने की है। निगम की ओर से तैयारी की एक सूची भी जारी की गई है।


Janmashtami 2025: Mathura is getting ready to welcome Kanha scene will be divine and grand see photos

मथुरा जन्माष्टमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वागत द्वारा बनाए जाएंगे। साथ ही जन्मभूमि के रास्तों पर पड़ने वाले पेड़ों को भी लाइटों से सजाया जाएगा। इस दौरान साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 300 से अधिक सफाई मित्र तैनात करने के साथ ही अतिरिक्त कूड़ा वाहन लगाए गए हैं। इतना ही नहीं जन्मभूमि की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर पेचवर्क भी कराया जाएगा। श्रद्धालुओं की राहत के लिए दो कैंप कार्यालय, तीन खोया पाया केंद्र और दो प्रसाद वितरण केंद्र भी जन्मभूमि के पास ही स्थापित कराए जाएंगे।

 


Janmashtami 2025: Mathura is getting ready to welcome Kanha scene will be divine and grand see photos

मथुरा जन्माष्टमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वृंदावन के सप्त देवालयों के साथ यमुना के घाट भी सजेंगे

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के सप्त देवालयों और यमुना के घाट भी सजाए जाएंगे। सप्त देवालयों में शामिल श्रीगोविंददेवजी, श्रीमदनमोहनजी, श्रीराधारमणजी, श्रीगोपीनाथ जी, श्रीराधावल्लभ जी, श्रीराधाश्याम सुंदरजी और श्रीराधादामोदर दासजी मंदिरों की सजावट की जाएगी। इसके अलावा यमुना के नाभा घाट, बिहार घाट, कोयलिया घाट और केशाी घाट की भी सजावट की जाएगी।

 


Janmashtami 2025: Mathura is getting ready to welcome Kanha scene will be divine and grand see photos

मथुरा जन्माष्टमी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


टोलफ्री नंबर भी किया जारी

नगर निगम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए टोलफ्री नंबर भी जारी कर दिया है। किसी भी समस्या पर 1533 और 14420 पर वह फोन कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा नगर निगम ने व्यवस्थाओं के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जो राउंड द क्लॉक संचालित होगा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *