
काशी विश्वनाथ में मनाया गया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव
– फोटो : मंदिर प्रशासन
विस्तार
भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर शिव की नगरी कान्हा के जयकारों से गूंज उठी। काशीपुराधिपति के धाम में श्री लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया गया। बाल गोपाल ने जन्म के ढाई घंटे बाद ही बाबा विश्वनाथ के राजसी स्वरूप के दर्शन किए तो वहीं बाबा विश्वनाथ ने भी पानी के थाल में लल्ला के दर्शन किए।

शनिवार को बाबा विश्वनाथ के धाम में रात्रि 11 बजे से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अनुष्ठान आरंभ हुए। रात्रि में 12 बजते ही बाबा के धाम में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी…की धुन गूंज उठी।