भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। अलीगंज स्थित स्वास्तिक ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल के अनुसार अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 12:58 बजे से शुरू होकर 16 अगस्त रात 10:30 बजे तक रहेगी।
मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी, रोहिणी नक्षत्र, हर्षण योग और वृषभ राशि के चंद्रमा में मध्यरात्रि को हुआ था। इस बार मध्यरात्रि पूजन का शुभ समय 12:00 बजे से 12:43 बजे तक रहेगा।
रोहिणी नक्षत्र मत के अनुयायी 17 अगस्त को व्रत करेंगे। इसी दिन गोकुलाष्टमी और नंदोत्सव भी मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में झांकियां सजाई जाएंगी, भजन-कीर्तन होंगे और माखन-मिश्री का भोग लगाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि जन्माष्टमी का व्रत करने से ऐश्वर्य, यश, आयु, संतान सुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है। लड्डू गोपाल की सेवा से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी मिलता है।