
वायरल वीडियो की स्क्रीनशॉट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जौनपुर के मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव के घर पर हुए विवाद व अभद्रता की जांच की सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है। इस प्रकरण में पुलिस ने स्पष्ट जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मांग विधायक से की है। अभी तक विधायक ने फुटेज नहीं दिया है।
सोमवार को दिन में सपा जिलाध्यक्ष डॉ.अवधनाथ पाल व सपा के मछलीशहर विधायक, मुंगरा बादशाहपुर विधायक ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन व एडिशनल एसपी से की थी। कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर में विधायक लकी यादव का आवास है। वहां रविवार की रात में नाली बनाने के लिए निशान लगाने गए दो जेई व एक ठेकेदार को बंधक बनाने का विधायक पर आरोप लगाया गया है।
विधायक बोले- पुलिस ने कॉलर पकड़ा
मौके पर छुड़ाने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से बल प्रयोग करके सभी को बाहर निकाला। विधायक ने बंधक बनाने की बात से इन्कार करते हुए पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। विधायक ने एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि पुलिस ने उनका कॉलर पकड़कर खींचा है।
ये भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे मौत मामले की अब सुलझेगी गुत्थी, मां मधु के आवेदन पर अदालत ने दिया ये आदेश