
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जौनपुर में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे खेलने के दौरान बच्चों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey: समर सिंह और आकांक्षा दुबे शादी की तैयारी में जुटे थे, करीबियों के बयान अदालत में पेश
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया निवासी जिलाजीत का 12 वर्षीय पुत्र अंश यादव अपने दोस्तों के साथ रात को घर के पास खेल रहा था। इसी समय एक बच्चे ने खेल-खेल में ही उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता व अन्य पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस बाबत चौकियां चौकी इंचार्ज रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर दी जा रही है, मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।