Jayant Chaudhary will join NDA on February 12.

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को जयंत चौधरी एनडीए के साथ आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुछ नेता सटकर तो कुछ हटकर एनडीए को जिताने का प्रयास कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि सपा में दो फाड़ हो चुके हैं। इसका एक हिस्सा हमारे साथ आ जाएगा। इसके कई नेता भी हमारे साथ जल्द ही आ जाएंगे। जयंत चौधरी भी आने वाले हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

सपा को रसातल में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रसाद को भेजा गया है

राजभर ने कहा कि सपा को रसातल में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा गया है। स्वामी प्रसाद जानबूझकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्वामी के इस तरह के बयान के लिए भी अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं। राजभर ने बुधवार को विधानसभा में बयान दिया था कि सपा 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *