
सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में अवैध खनन करते पकड़ी गई जेसीबी को छुड़ाने के लिए जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर डाला। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल कर जेसीबी रिलीज करनेे का ऑर्डर बना लिया। ऑडर दिखाकर जेसीबी थाने से छुड़ा भी ली।
इसी बीच पुलिस को पता चला कि रिलीज ऑडर फर्जी है तो निजी संबंधों संपर्कों का इस्तेमाल कर थानाध्यक्ष ने जेसीबी को फिर से थाने में मंगवाकर खड़ा कर लिया।संडीला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव तलौली में अवैध खनन की सूचना पर राजस्व और खनन विभाग की टीम ने छापा डाला था।
तलौली के राजस्व गांव जमसारा में अवैध खनन करते हुए जेसीबी पकड़ी गई थी। लेखपाल गरिमा पटेल ने इस मामले में जमसारा निवासी हनीफ, अजीम, राम प्रकाश, राजेंद्र कुमार और राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जेसीबी के मालिक अजीम और हनीफ हैं। यह पूरी कार्रवाई 11 जून को हुई्र थी।
