अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार करने के लिए आ रहे है। उनके स्वागत में मंगलवार रात तक मार्गों को चमका दिया गया। खेरिया हवाई अड्डे से शिल्पग्राम तक मार्ग के दोनों तरफ भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए। कई स्थानों पर मंच तैयार किए गए है, जिन पर स्कूली बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले थे, लेकिन तीन दिवसीय राजकीय शोक के कारण अब इन मंच पर आयोजन नहीं होंगे। 

Trending Videos

खेरिया मोड़ से शिल्पग्राम मार्ग तक तैयारियों का निरीक्षण नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मंगलवार को किया। उन्होंने बताया कि वर्टिकल गार्डन को ठीक कराया गया है, तो पुल को पेंट करके चमका दिया गया है। ईदगाह से माल रोड पर जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस की तस्वीर हैं। कुछ पर नमस्ते और वेलकम टू उत्तर प्रदेश लिखा गया है। इसके अलावा सांस्कृतिक आयोजन के लिए टैंक चाैराहा, फूल सैय्यद चाैराहा, आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट, कलाकृति और शिल्पग्राम पर मंच सजाए गए  थे। 

ये भी पढ़ें –  JD Vance Agra Visit: अमेरिकी उप राष्ट्रपति आज परिवार संग करेंगे ताज का दीदार, सीएम योगी करेंगे आगवानी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *