

{“_id”:”687955896da377eadf08318e”,”slug”:”jdas-bulldozer-roared-on-two-illegal-colonies-action-was-taken-in-gadhmau-road-and-kochhabhanwar-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-599987-2025-07-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दो अवैध कॉलोनियों पर गरजा जेडीए का बुलडोजर, गढ़मऊ रोड और कोछाभांवर में की गई कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी विकास प्राधिकरण ने अवैध तरीके से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। ये कॉलोनियां जेडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए विकसित की जा रही थीं।
जेडीए प्रशासन के मुताबिक सर्वेश पटेल की ओर से गढ़मऊ रोड पर लगभग तीन एकड़ में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ये कॉलोनी बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। इसके खिलाफ नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। इसी तरह राजेंद्र तिवारी द्वारा पैरामेडिकल के पीछे कोछाभांवर में एक एकड़ में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बृहस्पतिवार को जेडीए के प्रवर्तन दल ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माण ध्वस्त कराया।