बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बर्खास्त जेई की माैत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। भाई अंकुर ने बताया कि शव औंधे मुंह बिस्तर पर पड़ा था। आधे पैर फर्श की तरफ लटक रहे थे। शरीर नीला पड़ा था। 

 


JE ambrish gautam dies in Bundelkhand University family accuse of murder

अंबरीश का फाइल फोटो व परिवारीजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बर्खास्त अवर अभियंता अंबरीश गाैतम (48) की मौत के मामले में पुलिस विवेचना कर रही है। भाई अंकुर का आरोप है कि विश्वविद्यालय में हुए 200 करोड़ के घपले की शिकायत करने पर आरोपी बड़े भाई के दुश्मन बन गए। उनके शिकायत वापस नहीं लेने पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने भी तहरीर लेने में आनाकानी की। भाई के मोबाइल और डायरी में कई राज छिपे हैं। इन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया है। इनकी जांच से हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं।

Trending Videos

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में रह रहे अवर अभियंता का शव शुक्रवार रात को घर में मिला था। वह बिस्तर पर औंधे मुंह पड़े हुए थे। आगरा के कचहरी घाट स्थित गंगा गली में परिवार रहता है। शनिवार को उनके शव को पैतृक आवास पर लाया गया। उनका बड़ा बेटा प्रियांक एमबीबीएस की पढ़ाई करने विदेश गया हुआ है। छोटे बेटे यशांक ने कोटा में इंजीनियर की कोचिंग के लिए प्रवेश लिया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *