
Sanjeev Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोर्ट परिसर में संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर विजय यादव उर्फ आनंद यादव रिमांड के दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस को उलझाता रहा। हालांकि, कुछ सवालों के जवाब जरूर दिए। बताया कि सुपारी की रकम 20 लाख रुपये वारदात के बाद देने का वादा असलम ने किया था। लेकिन, गिरफ्तार होने के साथ ही उससे संपर्क टूट गया।
उधर, साजिशकर्ता का नाम दूसरे दिन भी पुलिस नहीं उगलवा सकी। शूटर विजय को शुक्रवार को चौक थाने में रखा गया। पूछताछ करने के लिए विवेचक मनोज मिश्रा, एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा पूरे दिन मौजूद थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने भी उससे पूछताछ की।
पुलिस ने विजय यादव से पहला सवाल सुपारी के बारे में पूछा। विजय ने बताया कि असलम ने 20 लाख में जीवा की हत्या की सुपारी दी थी, लेकिन हत्या के बाद वह पकड़ लिया गया तो असलम से संपर्क ही नहीं रहा।
शूटर विजय यादव को कुछ देर के लिए पहले पुलिस लाइन ले जाया गया, फिर उसे चौक कोतवाली में काफी देर तक रखा गया। यहां विवेचक और एडीसीपी व एसीपी ने पूछताछ की। साजिशकर्ता कौन है? इस सवाल पर विजय दूसरे दिन भी चुप्पी साधे रहा।
