आगरा-मथुरा हाईवे के सब्जी मंडी फ्लाईओवर (सिकंदरा) पर बुधवार रात पुलिस को सराफ का शव मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

आगरा-मथुरा हाईवे के सब्जी मंडी फ्लाईओवर (सिकंदरा) पर बुधवार रात पुलिस को सराफ का शव मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक राहुल कुमार (35) बंशी बिहार सिकंदरा में रहते थे। उनकी फतेहपुर सीकरी रोड पर बरारा गांव में सराफा की दुकान है। उनके चचेरे भाई कमलेश ने बताया कि राहुल बुधवार शाम 7 बजे दुकान से घर के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं आया। उनका मोबाइल भी बंद था। रात करीब 12 बजे पुलिस का फोन परिजनों पर आया और राहुल का शव हाईवे पर मिलने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल के चेहरे के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे।
उसकी बाइक को देखकर नहीं लग रहा था कि भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। उसकी हत्या की गई है। राहुल के परिवार में पत्नी अर्पिता और दो बच्चे गुन्नू व बाबू है। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसे से मौत लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।