{“_id”:”678d6049dfc19b426f06afd2″,”slug”:”jewelery-and-cash-worth-rs-2-lakh-stolen-from-railway-employees-house-in-broad-daylight-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-477647-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: दिनदहाड़े रेल कर्मचारी के घर से दो लाख के आभूषण और नकदी उड़ाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर थाना इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े रेल कर्मचारी के घर से तकरीबन दो लाख रुपये के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। रेल कर्मी परिवार के साथ बाहर गया था। इसी दौरान चोरों ने खाली घर को निशाना बना दिया।
रेलवे में कार्यरत संतोष रायकवार रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार को उनकी रिश्तेदारी में शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए वे परिवार के साथ भोपाल गए थे। घर खाली होने की वजह से उन्होंने आईटीआई में रहने वाले वाले पिता सेवानिवृत्त रेलकर्मी हरचरण रायकवार को रात में क्वार्टर में सोने के लिए कहा था। रात करीब आठ बजे पिता संतोष के घर पहुंचे तो उन्हें अंदर की लाइटें जलती हुई मिलीं। दरवाजा भी अंदर से बंद था। इसकी जानकारी उन्होंने फोन पर बेटे को दी। संतोष ने खातीबाबा पर रहने वाले भांजे विशाल को मौके पर भेजा। भांजा क्वार्टर के पीछे की बाउंड्री लांघकर अंदर दाखिल हुआ। अंदर रसोईघर की जाली टूटी हुई थी और दरवाजा भी खुला पड़ा था। अंदर घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। रेलकर्मी संतोष ने बताया कि चोर उसके घर से 20 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। प्रेमनगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।