अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: अरुन पाराशर

Updated Sun, 18 May 2025 11:38 AM IST

15 दिन पहले आगरा में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया था। ज्वेलर्स के शोरूम से 22 लाख से ज्यादा के जेवरात लूटने के बाद बदमाशों ने सराफ की हत्या कर दी थी। एक आरोपी को मुठभेड़ में पुलिस ढेर कर चुकी है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

 


Jewellers murder accused Farooq is dodging police

agra jeweler murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा में सिकंदरा के कारगिल चौराहे पर बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट और सराफ योगेश चौधरी हत्याकांड का दूसरा आरोपी 50 हजार का इनामी फारुख 15 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। मुठभेड़ में एक बदमाश के मारे जाने और दो आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वह प्रदेश छोड़कर भाग चुका है।

Trending Videos

वारदात 2 मई की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने की थी। सेल्स गर्ल रेनू और एक ग्राहक युवती पर पिस्टल तानकर 22 लाख से ज्यादा के जेवरात लूटे थे। लूटकर भागते वक्त अचानक पहुंचे सराफ योगेश चौधरी के टोकने पर उनकी हत्या कर दी थी। बाद में पता चला कि वारदात में तीसरा बदमाश भी था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *