संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 22 Mar 2025 02:09 AM IST

कारोबारी के मकान से जेवर-नकदी चोरी

{“_id”:”67ddce831125acc5c90b898b”,”slug”:”jewellery-and-cash-stolen-from-businessmans-house-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1124943-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कारोबारी के मकान से जेवर-नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 22 Mar 2025 02:09 AM IST
कारोबारी के मकान से जेवर-नकदी चोरी
लखनऊ। कृष्णानगर के जयप्रकाश नगर निवासी कारोबारी निरवैर सिंह के मकान से चोरों ने डेढ़ लाख के जेवर और 30 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। निरवैर के मुताबिक पांच मार्च को शाम चार बजे बेटी के घर महाराष्ट्र गए थे। नौ मार्च को सुबह पड़ोसी तरुण श्रीवास्तव ने घर में चोरी होने की जानकारी दी। 11 बजे निरवैर सिंह फ्लाइट से लौटे तो देखा कि कमरों का सामान बिखरा हुआ था। सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।