संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:27 AM IST

घर में बिखरा पड़ा सामान।
{“_id”:”694c53d6c91d97d27d0bd7c7″,”slug”:”jewellery-and-cash-stolen-from-farmers-house-lucknow-news-c-13-lko1096-1531244-2025-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: किसान के घर से जेवरात व नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:27 AM IST

घर में बिखरा पड़ा सामान।
मोहनलालगंज। सिसेंडी इलाके के गांव इमलिहाखेड़ा में किसान के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे जेवरात व नकदी उठा ले गए।
सोहरामऊ उन्नाव के चौपई गांव के किसान अनुज शुक्ला ने बताया कि छह माह पहले ही इमलिहाखेड़ा में सिसेंडी-मौरावां मार्ग पर मकान बनवाया है। मंगलवार शाम वह परिवार समेत गांव गए थे। बुधवार की शाम तीन बजे जब वापस आए तो दरवाजे का ताला टूटा था और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात व 25 हजार रुपये उठा ले गए। चौकी इंचार्ज अनिमेश दुबे के मुताबिक तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी।

घर में बिखरा पड़ा सामान।

घर में बिखरा पड़ा सामान।