संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 25 Dec 2025 02:27 AM IST

Jewellery and cash stolen from farmer's house

घर में बिखरा पड़ा सामान।



मोहनलालगंज। सिसेंडी इलाके के गांव इमलिहाखेड़ा में किसान के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे जेवरात व नकदी उठा ले गए।

Trending Videos

सोहरामऊ उन्नाव के चौपई गांव के किसान अनुज शुक्ला ने बताया कि छह माह पहले ही इमलिहाखेड़ा में सिसेंडी-मौरावां मार्ग पर मकान बनवाया है। मंगलवार शाम वह परिवार समेत गांव गए थे। बुधवार की शाम तीन बजे जब वापस आए तो दरवाजे का ताला टूटा था और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात व 25 हजार रुपये उठा ले गए। चौकी इंचार्ज अनिमेश दुबे के मुताबिक तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी।

घर में बिखरा पड़ा सामान।

घर में बिखरा पड़ा सामान।

घर में बिखरा पड़ा सामान।

घर में बिखरा पड़ा सामान।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें