{“_id”:”672fbab842e8a6bd7b0feea4″,”slug”:”jewellery-and-cash-worth-rs-26-lakh-stolen-from-businessmans-house-orai-news-c-224-1-ori1005-121948-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: व्यापारी के घर से 26 लाख के जेवर-नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

उरई। टायर व कृषि यंत्र व्यापारी के घर के पीछे से घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को चाबी से खोला और फिर लॉकर का ताला तोड़कर 26 लाख के जेवर-नकदी पार कर दी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर सीओ व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव निवासी गया प्रसाद लोधी शहर के राठ रोड स्थित अपने दूसरे मकान में रहते हैं। घर से ही वह टायर की एजेंसी व कृषि यंत्रों को बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार रात चोर घर के पीछे से जंगले की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हथफूल, एक बड़ा हार, एक छोटा हार, चार चूड़ियां, एक जोड़ी बृजवाला, एक छोटी व एक बड़ी चेन, 11 अंगूठियां, एक जोड़ी बाला, सवा किलो चांदी, करीब 90 हजार रुपये सहित 22 तोला सोना चोरी कर ले गए।

सुबह जब परिजन सोकर जागे तो कमरे की टूटी अलमारी व बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर सीओ उमेश कुमार पांडेय, एसओजी व कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ की। व्यापारी ने पुलिस को 26 लाख के जेवर-नकदी व सामान चोरी होने की तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी से इलाके में दशहत

व्यापारी गया प्रसाद के घर हुई करीब 26 लाख की चोरी ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मकान से चोरी हो जाने से लोगों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे मकान होने व चौबीस घंटे सड़क के चलने के बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है। लोगों का कहना है कि 12 बजे के बाद चौकी पुलिस की गश्त बंद हो जाती है। चोरी से इलाके में दहशत फैल गई है। व्यापारी के पुत्र उपेंद्र राजपूत ने बताया कि पिता के कमरे में रखी अलमारी की चाबी पास ही पड़े के बैग के पास की कपड़ों के नीचे रखी थी, वह परिवार के अलावा किसी को पता नहीं रहती थी। लेकिन चोरों ने उसे कहां से खोज लिया। यह जांच का विषय है।

सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए पीछे के रास्ते घुसे चोर

व्यापारी गया प्रसाद घर में ही टायरों व कृषि यंत्रों को बेचने का काम करते हैँ। इसलिए उनके घर के आगे वाले हिस्से में जगह-जगह कैमरे लगे हैं। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी खास व्यक्ति ने ही मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और कैमरों की नजरों से बचने के लिए वह पीछे से रास्ते से घर में दाखिल हुए और चोरी कर ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *