संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 28 May 2025 12:00 AM IST

Jewellery and cash worth two lakhs stolen by breaking the locks of 5 houses in one night


loader



भोगांव। थाना क्षेत्र के गांव विनोदपुर में सोमवार रात चोरों ने एक के बाद एक 5 घरों के ताले तोड़ कर करीब दो लाख रुपये से अधिक के जेवर और नकदी चोरी कर लिए। मंगलवार की सुबह जानकारी होने के बाद पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई। गांव विनोदपुर के रहने वाले गंगा सहाय सोमवार रात को परिवार के सदस्यों के साथ आंगन में सो रहे थे। रात में किसी समय चोरों ने घर में घुसकर बक्सा और अलमारी के ताले तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके बाद खाली बक्सों को खेत में फेंक गए। दूसरी वारदात में चाेरों ने रामसरन के घर को निशाना बनाया। यहां से चोर चांदी के जेवर व करीब 8 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इधर, गांव निवासी नंदराम और रामसेवक गांव से बाहर थे। चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। 5वीं घटना गांव निवासी योगेंद्र के घर में हुई। चोर सोने की अंगूठी करधनी आदि चुरा ले गए। चोर खाली बक्से गांव के ही खेत में फेंक गए। सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *