रामपुरा। नगर के प्रमुख सराफा व्यापारी के घर से चोरों ने कमरे में रखी तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन किलो चांदी, सोने के जेवरात व नकदी समेत करीब दस लाख रुपये का सामान पार कर दिया। आहट पाकर जब परिजनों ने शोर मचाया तब तक चोर भाग चुके थे।
नगर के सीएल स्कूल के सामने स्थित अमन सोनी के घर से मंगलवार की रात चोरों ने बाहर का ताला काटकर प्रवेश किया। इसके बाद घर में रखी तिजोरी सहित अन्य कमरों के ताले तोड़कर चोरी की। घटना के समय गृहस्वामी अमन सोनी, उनकी पत्नी प्रांजल और छोटा भाई आकाश घर में गहरी नींद में सो रहे थे। रात में घर के अंदर आहट होने पर प्रांजल की नींद खुल गई। जैसे ही वह कमरे से बाहर निकलीं, उन्होंने चोरों को भागते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, जिससे घर के अन्य सदस्य जाग गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि चोरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तिरछा कर दिया था और उनके तार भी काट दिए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि चोर घर से करीब तीन किलो चांदी, सोने के आभूषण और लगभग 20 हजार रुपये नकद समेत करीब दस लाख का माल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। चोरी की वारदात से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों का कहना है कि पुलिस के गश्त न करने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इसलिए वह आसानी से वारदात को अंजाम दे देते हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

फोटो – 01 चोरों द्वारा फैलाया गया सामान। संवाद
