लखनऊ। पीजीआई में सोमवार देर रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर चार लाख के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीजीआई के पंचम खेड़ा निवासी सराफ अंकित पाल की चरन भट्ठा रोड पर हनुमान ज्वेलर्स नाम से दुकान है। अंकित के अनुसार रविवार को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार सुबह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। करीब चार लाख के सोने और चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो रविवार रात करीब 3:30 बजे दो लोग चोरी करते दिखे। उन्होंने मामले की जानकारी पीजीआई पुलिस को दी। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक सराफ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।
ट्रक से उठा ले गए 40 क्विंटल सरिया
बख्शी का तालाब। क्षेत्र में रविवार रात चोरों ने 40 क्विंटल सरिया चुरा ली। पीड़ित ने बीकेटी थाने में तहरीर दी है। महिगवां के डींगुर गांव निवासी राम सनेही की दुकान बख्शी का तालाब के भैसामाउ क्रॉसिंग के पास शिव रतन ट्रेडर्स के नाम से है। राम सनेही के अनुसार, रविवार को वह दुकान बंद करके घर आ गए थे। उसी रात करीब 12 बजे चोर ट्रक लेकर दुकान पहुंचे और बाहर रखी 40 क्विंटल सरिया ट्रक में डालकर भाग निकले। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक मामले में छानबीन की जा रही है।
