
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अधिवक्ताओं ने डीजीपी का फूंका पुतला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी में आंदोलित अधिवक्ताओं ने मंगलवार सुबह कचहरी चौराहे पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच डीजीपी का पुतला फूंक दिया। इस बीच अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सूचना मिलने पर पुलिस अफसर भी पहुंचे। तब तक अधिवक्ता वहां से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी समेत भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी फोर्स तैनात है।