संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Mon, 08 Dec 2025 09:06 PM IST

हाईवे पर एक बाइक चालक अन्ना जानवर से टकराकर सड़क पर गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। साथ में जा रही बाइक पर सवार मां-बेटी भी घायल हो गई। अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया।


Jhansi: Young man dies in accident, mother and daughter injured

हादसे में युवक की मौत



विस्तार


मऊरानीपुर में सोमवार की शाम झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरियाबेर के पास मोटरसाइकिल सवार अन्ना गौवंश से टकरा गया। जिससे बाइक चालक युवक की मौत हो गई। साथ में बैठी मां बेटी घायल हो गई।

Trending Videos

कैमाहा थाना हरपालपुर मध्य प्रदेश निवासी नरेश राय उर्फ पप्पू ने बताया कि उसकी बड़ी पुत्री की ससुराल देवरी थाना निवाड़ी मध्य प्रदेश है। पुत्री के घर कार्यक्रम होने पर उसकी छोटी पुत्री आकांक्षा 25 वर्ष उसके यहां गई थी। आज पत्नी रामदेवी 50 वर्ष उसे लेने के लिए देवरी पहुंची। शाम के समय पुत्री का ससुर सोवरन राय उर्फ पप्पू उन्हें छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से कैमाहा आ रहे थे। झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरियाबेर के आगे मऊरानीपुर की ओर सामने अचानक अन्ना जानवर आ गया। जिससे वह टकरा गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु मऊरानीपुर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक रविंद्र गुप्ता ने सोवरन को मृत घोषित कर दिया। रामदेवी व आकांक्षा की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के बाद का वीडियो…







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें