झांसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरी ने गुरुवार को कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं, जिसके बाद आईजी ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए एक महिला दरोगा समेत चार को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एक को चेतावनी दी गई है।
आईजी सीधे महिला मिशन शक्ति केंद्र पहुंचे। यहां चौकी प्रभारी मंजू यादव और दो महिला कांस्टेबलों से मिशन शक्ति अभियान, विद्यालयों में शिकायत पेटिका और महिला अपराधों की जांच से जुड़े सवाल पूछे गए। मिशन शक्ति से जुड़े आंकड़ों और लंबित मुकदमों की जानकारी न होने पर आईजी सख्त हो गए और तीनों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके बाद कोतवाली परिसर, आवासीय परिसर और रसोई का निरीक्षण किया। भोजन व्यवस्था और स्टाफ की सैलरी संबंधी पूछताछ में जवाब संतोषजनक मिले। कोतवाली के शस्त्रागार और रजिस्टरों की जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिसके चलते एक मुंशी को भी निलंबित कर दिया।
कार्रवाई को लेकर जानकारी देते आईजी आकाश कुल्हरी…
