शिव परिवार कॉलोनी में मौसा रमेश की हत्या करके 14 दिन तक फरार रहे जितेंद्र प्रजापति उर्फ जीतू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया लेकिन, इसके बाद भी अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि आखिर रमेश की हत्या के बाद किसने घर के लॉकर को खंगाला था।
शिव परिवार कॉलोनी में मौसा रमेश की हत्या करके 14 दिन तक फरार रहे जितेंद्र प्रजापति उर्फ जीतू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया लेकिन, इसके बाद भी अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि आखिर रमेश की हत्या के बाद किसने घर के लॉकर को खंगाला था।
पत्नी बोली सामान गायब, पुलिस मौन
रमेश की पत्नी रानी का आरोप है कि घर में गहने समेत पचास हजार रुपये थे। वह सभी सामान गायब है। वहीं, पुलिस का दावा है कि नशे में हुए विवाद के बाद उसने रमेश की हत्या की। घर से सामान गायब होने की बात पर पुलिस चुप है। 13 नवंबर की रात शिव परिवार कॉलोनी निवासी रमेश प्रजापति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसके घर का लॉकर टूटा हुआ था।
पुलिस गायब जेवर व नकदी नहीं कर सकी बरामद
रमेश की पत्नी रानी का कहना है कि शादी में पहनने के लिए उसने गहने समेत पचास हजार रुपये निकले थे। हत्यारोपियों ने पति की हत्या कर सारे जेवर एवं नकदी लेकर भाग गए। इसके बाद से पुलिस हत्यारोपियों को तलाश रही थी। मुख्य हत्यारोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार रात कोतवाली पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अभी लूट की बात से इन्कार कर रही है। एसपी सिटी प्रीति सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आपसी विवाद का सामने आया है।