झांसी में एक वायरल वीडियो से आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग के आबकारी इंस्पेक्टर का घूस लेते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर का नाम सोनीबाला जायसवाल बताया जा रहा है। वर्तमान में यह महिला इंस्पेक्टर अभी भी जिले में तैनात है।

डीओ नहीं जानते जो हम जानते हैं…

वीडियो झांसी जिला कारागार के पीछे बनी कॉलोनी का है। बताया जा रहा है फाइल आगे बढ़ाने के एवज में शराब ठेकेदार से पांच हजार रूपये लिए गए हैं। इंस्पेक्टर वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रही है कि आज ही रिपोर्ट लग जाएगी। वह यह भी कह रही है कि सर्किल में इंस्पेटर ही जाता है इसीलिए जो हम जानते हैं वह डीओ नहीं जानते। इंस्पेक्टर ठेकेदार से पुराना बकाया भी मांगती हुई सुनाई दे रही है कि पहले का हजार बकाया, आप बहुत लेट आते हो, आप की दुकान के चक्कर में मुझे पत्रकारों को भी देखना होता है। डीएम के बाबू को भी जाता है।

अकेले डीएम के बाबू पांच से छ हजार में…

ठेकेदार कह रहा है उसकी दुकान दूसरे सर्किल में करवा दीजिए। दस-बारह हजार और ले लीजिए। इस पर इंस्पेक्टर कहती है इतने जल्दी नहीं हो पायेगा। फाइल दोनों सर्किल के एसडीएम के पास जाती है उनकी रिपोर्ट लगती है। डीएम का बाबू अकेले पांच से छ हजार में सेट होने वाला बाबू है। ठीक है…प्रयास करते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें