कोछाभांवर, पिछोर, मुस्तरा और टाकोरी को मिलाकर 1044 एकड़ में विकसित होने वाली आवास विकास की सबसे बड़ी टाउनशिप का सर्वे पूरा हो गया है। जनवरी में होने वाली नियोजन समिति की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद शासन को ये रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

आवास विकास झांसी में तालपुरा, नंदनपुरा और सखी के हनुमान मंदिर के पास तीन कॉलोनियां विकसित कर चुका है। अब योजना संख्या चार की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। ये टाउनशिप कानपुर-ग्वालियर हाईवे से सटे चार इलाकों में विकसित की जाएगी। यहां पर भूखंडों के अलावा आवास और मल्टी स्टोरी भी बनाई जाएगी। पार्क से लेकर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी कॉम्प्लेक्स बनेगा। आवास विकास की ओर से भूमि के चिह्नांकन के लिए सर्वे किया जा रहा था। इसके तहत कहां पक्का निर्माण, सड़क बनी है, कहां परिसंपत्तियां हैं इसको लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई। बताया गया कि इस कॉलोनी से संबंधित अधिसूचना जारी होने से पहले बने भवनों का क्रय/ अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। बल्कि, उन्हें योजना में समायोजित करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

आपत्तियों के निस्तारण के लिए जनवरी में समिति करेगी सुनवाई

नई टाउनशिप के अधीन आने वाले क्षेत्र में गेट बंद कॉलोनियां में भी कई लोगों ने भूखंड खरीद रखे हैं। इन सभी को भी भूमि बिक्री करने से नोटिस दिए गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि आवास विकास परिषद द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया तो उन्हें काफी नुकसान होगा। इसकी क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं है। करीब 500 से अधिक आपत्तियाें पर अब नियोजन समिति जनवरी में सुनवाई करेगी। नियोजन समिति में आवास विकास के चीफ इंजीनियर, आवास आयुक्त एवं सचिव, चीफ आर्किटेक्ट प्लानर, डीएम के प्रतिनिधि और जेडीए के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

नियोजन समिति को पत्र लिखकर जनवरी में बैठक की तिथि घोषित करने की मांग की गई है। जैसे ही तिथि तय हो जाएगी, वैसे ही इसकी जानकारी साझा कर दी जाएगी। भूमि के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। – डीबी यादव, अधिशासी अभियंता, आवास विकास परिषद।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *