आस्ट्रेलियाई कंपनी में निवेश का झांसा देकर सीपी मिशन निवासी नितिन अग्रवाल को साइबर जालसाजों ने 24.15 लाख रुपये की चपत लगा दी। फर्जीवाड़े का पता लगने पर पीड़ित ने साइबर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहले निवेश पर तीन गुना मुनाफा

नितिन ने साइबर पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उसके मोबाइल पर टेलिग्राम का लिंक आया। कई स्कीमों के बारे में बताते हुए कहा गया कि पैसा लगाने पर 30 से 60 फीसदी मुनाफा होगा। जिस कंपनी में पैसा लगाने को कहा गया, उसका मुख्यालय आस्ट्रेलिया के सिडनी में बताया गया। ऑनलाइन चेक करने पर भी कंपनी का मुख्यालय आस्ट्रेलिया में ही बताया गया। सबसे पहले उसने 1000-15,000 रुपये निवेश किए। यह पैसा उसे तीस फीसदी मुनाफे के साथ लौटा दिया गया। तुरंत मुनाफा होता देख नितिन ने उस पर भरोसा कर लिया।

पैसा लगाने के बाद कंपनी के नंबर हुए ऑफ

नितिन के व्हाट्स एप पर युवती ने फोन करके अधिक पैसा लगाने पर मोटा मुनाफा होने की बात कही। उसकी बातों में आकर नितिन ने आईसीआईसीआई बैंक से दो किस्त में एक लाख रुपये कंपनी के बताए खाते में भेज दिए। इसके बाद 6 से 9 नवंबर के बीच अपने अन्य बैंक खातों की मदद से कंपनी के नाम कुल 24,15,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसा जमा करने के बाद जिस अवधि में निवेश की रकम मुनाफे के साथ वापस करने को कहा था, वह क्रेडिट नहीं हुआ। उन्होंने कंपनी की ओर से दिए गए नंबर पर कॉल किया। उनसे पैसा निकासी के लिए अतिरिक्त धन जमा करने को कहा गया। जब उन्होंने पैसा जमा करने से इन्कार कर दिया तब अचानक से उनका खाता बंद हो गया। कंपनी के फोन नंबर भी स्विच ऑफ हो गए।

मामला दर्ज

उन्होंने तुरंत साइबर थाने में सूचना दी। एसपी सिटी प्रीति सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करके जालसाजों की तलाश कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें