मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने लोक निर्माण विभाग खंड 3 में तैनात वरिष्ठ लिपिक संतोष निरंजन को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही से विभाग में खलबली मच गई। बड़ी संख्या में कर्मचारी बाहर निकल आए।
एंटी करप्शन प्रभारी शादाब खान के मुताबिक संतोष सेवा संबंधी फाइलों को निपटता था। पेंशन संबंधी एक मामले के भुगतान के लिए बीस हजार की रिश्वत मांग रहा था। इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को ट्रैप टीम ने जाल बिछाया। कार्यालय के भीतर जैसे ही संतोष ने ₹20000 लिए ट्रैप टीम ने उसे पकड़ लिया। थाना कोतवाली में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
