Mischievous elements did obscenity with girl students at ANM training center

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, झांसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

झांसी जिले की मोंठ सीएचसी में बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर शुक्रवार देर रात शरारती तत्वों ने की छात्राओं के कमरे की खिड़कियों की जाली तोड़कर अश्लीलता की। इससे छात्राएं दहशत में आ गईं। छात्राओं का कहना कि सेंटर पर कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात न होने से वो असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, मोंठ सीएचसी में बने एएनएम सेंटर में 33 छात्राओं की ट्रेनिंग अगस्त में शुरू हुई थी। 17 छात्राएं आजमगढ़ समेत विभिन्न जिलों की होने की वजह से रात में ट्रेनिंग सेंटर पर रहती हैं। छात्राओं का आरोप है कि शुक्रवार देर रात कुछ शरारती तत्व सेंटर पर पहुंचे और उन्होंने खिड़कियों की जाली तोड़कर किसी चीज से पर्दा हटाया और अश्लील हरकतें कीं। डरकर सभी छात्राएं रात में एक जगह पर इकट्ठा हो गईं। सुबह सूचना पर वो मौके पर पहुंचीं। स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दी गई है। छात्राओं ने सेंटर पर सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती करने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *