विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में गणना फार्म भरे जाने में अब दो दिन शेष हैं। गणना फॉर्म भरे जाने का काम भी अंतिम दौर में है। अभी तक भरे गणना फार्म के आंकड़ों के मुताबिक झांसी जनपद की मतदाता सूची से करीब 1.05 लाख मतदाताओं के नाम कटने की आशंका है। हालांकि गणना फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि खत्म हो जाने के बाद यह स्थिति साफ हो सकेगी। एसआईआर से जुड़े अफसरों ने बताया कि अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से कहीं और दर्ज एवं मृतक (एएसडी) श्रेणी में करीब 10-15 प्रतिशत मतदाता आ रहे हैं। इनके नाम मतदाता सूची से हटेंगे।

नाम हटाने से पहले दिए जाएंगे नोटिस

27 अक्तूबर को चुनाव आयोग की विधानसभा क्षेत्र वार सूची के मुताबिक झांसी में 15,77,045 मतदाता दर्ज थे, जबकि 22 साल पहले 2003 में हुई एसआईआर के दौरान 10,41,034 मतदाता पाए गए थे। इतने साल में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5,36,011 मतदाता बढ़ गए। एक महीने से चल रहे एसआईआर अभियान के दौरान करीब 10-15 प्रतिशत मतदाता ऐसे पाए गए जो यहां से दूसरी जगह बस चुके या निधन के बाद भी उनके नाम मतदाता सूची में हैं अथवा नाम दो जगह की मतदाता सूची में मिला। झांसी में सबसे अधिक स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं की संख्या है वहीं मृतक एवं दूसरे स्थान पर दर्ज मतदाताओं की संख्या कम पाई गई। इनके नाम हटाए जाएंगे। हालांकि इसके पहले नोटिस जारी होगी। जवाब न मिलने पर नाम हटाए जाएंगे। अफसरों ने यह संख्या 1.05 लाख से अधिक होने का अनुमान जाहिर किया है।

11 दिसंबर तक भरे जाएंगे

अभी तक तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक 11 दिसंबर की रात तक गणना फार्म भरे जाएंगे। इसके बाद इसकी तस्वीर अंतिम तौर पर साफ होगी। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि इस विशेष अभियान में मृतक, अनुपस्थित, जगह छोड़ चुके और पहले से कहीं और पंजीकृत मतदाताओं को चिह्नित करने का काम भी किया जा रहा है। अभी बीएलओ की ओर से फीडिंग चल रहा है। फीडिंग पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

विधानसभा क्षेत्र बूथ कुल मतदाता

बबीना 370 बूथ के मतदाता 343772

झांसी नगर 395 बूथ के मतदाता 448235

मऊरानीपुर 448 बूथ के मतदाता 427160

गरौठा 388 बूथ के मतदाता 357878

22 साल में बढ़ गए 5,36,011 मतदाता

पिछले 22 साल के दौरान चारों विधानसभा क्षेत्र में 5,36,011 मतदाता बढ़ गए। यह संख्या काफी अधिक मानी जा रही है। सबसे अधिक मतदाता मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़े। बबीना में 121797, सदर में 140761, मऊरानीपुर में 151049 एवं गरौठा विधानसभा क्षेत्र में 122404 मतदाताओं का इजाफा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *