श्रीमती विद्यापति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ने ऑल स्टार कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। मुकाबले में मैवरिक्स ने एनर्जी ईगल्स को 71 रनों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। मैच झांसी के जीआईसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
एनर्जी ईगल्स 64 पर ही सिमटी
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैवरिक्स ने 19.3 ओवर में 135 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम कुकरेजा (25), प्रखर सरस्वत (23) और अर्पित गर्ग (19) ने उपयोगी पारियां खेलीं। एनर्जी ईगल्स की ओर से अनिल यादव और शिवम सिंह ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में एनर्जी ईगल्स की टीम मैवरिक्स की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 64 रन ही बना सकी। मैवरिक्स की ओर से अर्पित गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि हर्ष यादव व शिवम सिंह ने 2-2 विकेट निकाले।
सुपर लीग की शुरुआत
टूर्नामेंट का सुपर लीग चरण कल से शुरू हो रहा है। पहला सुपर लीग मैच कल दोपहर 13:30 बजे पुलिस इलेवन और जालौन टीचर्स के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है।
