Car collided with an auto full of devotees going to Orchha

हादसे के बाद सड़क पर पड़ा ऑटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


झांसी से ओरछा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को तेज रफ्तार कार ने भगवंतपुरा तिराहे के पास टक्कर मार दी। हादसे में आठ श्रद्धालु घायल हो गए। आरोपी कार चालक वाहन लेकर भाग निकला। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इनमें से एक श्रद्धालु की हालात नाजुक बताई जा रही है।

करगुवाजी निवासी सीमा राजपूत शुक्रवार को अपने परिवार के लोगों के साथ ऑटो से ओरछा भगवान रामराजा के दर्शनों के लिए निकली थीं। उनका ऑटो जैसे ही भगवंतपुरा तिराहे के पास पहुंचा सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। हादसे में सीमा समेत उसका बेटा अजय (10), जमुना (45), भतीजा अमर सिंह (12), गुल्लू (35), कांता प्रजापति (32), कमलेश (38), राजकुमार (40) घायल हो गए। इन सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सदर बाजार इंस्पेक्टर अमीराम के मुताबिक घायलों की हालत अब सामान्य है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *