हंसारी, राजगढ़, बिजौली समेत कई इलाकों में गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के साथ ही मटमटैला पानी पहुंच रहा है। इसकी शिकायत जल निगम के साथ ही जल संस्थान से भी की गई लेकिन, समस्या दूर नहीं हुई। परेशान होकर लोग हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं।
इन मोहल्लों के अधिकांश घरों में अभी जल निगम की ओर महानगर पेयजल योजना के जरिये बिछाई गई पाइप लाइन से पानी दिया जाता है। पिछले करीब आठ माह से इनको पानी दिया जा रहा है। राजगढ़ निवासी उमेश कुशवाहा, प्रीति अहिरवार एवं बृजमोहन चंद समेत अन्य का कहना है कि सुबह नल से मटमैला पानी आता है। इसमें बदबू भी रहती है। ऐसे में इस पानी को पीने से बीमार होने की आशंका है। परेशान लोग पानी भरने के लिए हैंडपंप पर सुबह से ही जुट जाते हैं। वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता उमेश प्रसाद का कहना है कि अभी यहां जल निगम की ओर से टेस्टिंग के लिए आपूर्ति हो रही है। जहां गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत होती है, उसे दूर कराया जाता है।
नल से निकलते गंदे पानी का वीडियो…