बुधवार रात कई जगहों पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा। मगर सिर्फ पांच होटल संचालकों ने ही पार्टी के आयोजन की अनुमति मांगी है। जिला प्रशासन ने अभी एक ही होटल को अनुमति दी है। पांच की पुलिस आख्या आने का इंतजार है।
पिछले साल तो सिर्फ एक ही होटल ने नए साल की पार्टी की अनुमति ली थी। हालांकि, इस बार अनुमति मांगने वाले होटलों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है लेकिन जिस तरह से जगह-जगह होटल आदि में पार्टी का आयोजन होना है, उसकी तुलना में आवेदनों की संख्या काफी कम है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने बताया कि अनुमति लेने के बाद भी जो होटल पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, उन्हें गाइड लाइन का पालन करना होगा।
यह हैं मुख्य शर्ते
कार्यक्रम के दौरान कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र साथ नहीं रखेगा।
कार्यक्रम स्थल पर स्वयं आयोजक को कंड़ी सुरक्षा रखनी होगी।
सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने होंगे।
ध्वनि विस्तारक यंत्र व समय सीमा की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
कार्यक्रम में किसी प्रकार के अश्लील और फूहड़ गाने नहीं बजाए जाएंगे।
