Appointment of acting district president of Congress canceled by National General Secretary KC Venugopal

केसी वेणुगोपाल
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

झांसी में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के मामले में शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व में ठन गई है। राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति रद्द कर दी है। बीती 26 मई को प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने बलवान सिंह यादव को झांसी का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रदेश अध्यक्ष ने यह नियुक्ति करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का अनुमोदन तक नहीं लिया। इससे राष्ट्रीय नेतृत्व नाराज हो गया। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने झांसी और जौनपुर जिले में बनाए गए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। 

प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सांगठनिक प्रक्रिया को पूरा किए बिना झांसी और जौनपुर जिले में कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्तियों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का अनुमोदन जरूरी होता है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से नियुक्तियां निरस्त हो जाती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *