गोविंद चौराहे के पास निर्माणाधीन मकान में काम के बहाने बुलाकर महिला से मकान मालिक ने अपने साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मार डालने की धमकी देकर उसे भाग दिया। सोमवार को पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद नवाबाद पुलिस तुरंत हकरत में आ गई। कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
दिहाड़ी के बहाने ले जाकर की वारदात
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति बीमार रहते हैं। तालपुरा इलाके में किराये का कमरा लेकर रहती है। 20 दिसंबर की सुबह वह अपनी देवरानी के साथ काम की तलाश में चौराहे पर खड़ी थी। तभी एक व्यक्ति पांच सौ रुपये दिहाड़ी दिलाने के बहाने उसे गोविंद चौराहा के मढि़या मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में ले गया। यहां पहले से तीन युवक मौजूद थे। आरोपी युवकों ने उसे धमकाकर पहले मोबाइल छीन लिया। मकान मालिक अलीम और मुस्तरा निवासी हरिश्चंद उसे घसीटकर एक कमरे में ले गए। यहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। किसी से यह बात न बताने की धमकी देते हुए उसे वहां से भगा दिया।
मुख्य आरोपी समेत तीन हिरासत में
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची। घटना के दो दिन बाद सोमवार को उसने यह बात परिजनों को बताई। दोपहर को परिजन उसे लेकर नवाबाद थाने पहुंच गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव की अगुवाई मेंं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी समेत तीन को हिरासत में ले लिया। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
