संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Thu, 27 Nov 2025 04:36 PM IST

टोड़ीफतेहपुर की साधन सहकारी समिति दुगारा में यूरिया खाद न मिलने से नाराज महिला किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भारी संख्या में महिलाएं सड़क पर पहुंच गई और चक्का जाम कर दिया।


Jhansi: Ruckus over fertilizer, women farmers express anger

सड़क पर बैठी महिला किसानों को समझाती पुलिस
– फोटो : संवाद



विस्तार


टोड़ीफतेहपुर की साधन सहकारी समिति दुगारा में यूरिया खाद न मिलने से महिला किसानों ने गुरुवार को बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। नाराज महिला किसान सड़क पर जाकर बैठ गईं और चक्का जाम कर दिया। मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने खाद दिलाने के आश्वासन पर मुश्किल से शांत कराया। 

Trending Videos

30 मिनट तक यातायात रहा ठप

समिति पर सुबह से लाइन में खड़ी महिलाओं और किसानों को न तो टोकन दिया गया और न ही यूरिया मिलने की कोई स्पष्ट व्यवस्था दिखाई दी। इससे आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में महिला किसानों ने समिति के बाहर मऊरानीपुर–गुरसरांय मुख्य मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया। महिलाओं के बैठते ही देखते-देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब 30 मिनट तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *