थाना गुरसराय इलाके में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत देखते हुए गुरसराय सीएचसी से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि एट थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी माया (उम्र 55 वर्ष) अपने पुत्र नरेंद्र (उम्र 38 वर्ष) के साथ बाइक से सिजारी जा रही थीं। विरारी के पास उनकी बाइक अन्य बाइक से टकरा गई। माया और नरेंद्र सड़क पर गिर गये। वहीं, दूसरा चालक अपनी बाइक लेकर भाग निकला। इसी दरम्यान पीछे से आ रही बाइक ने सड़क पर गिरे इन लोगों से टकरा गई। जिस पर सवार ग्राम रमपुरा निवासी अरविंद्र (21 वर्ष), राजेश (19 वर्ष) एवं मंजू गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गुरसराय सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों की हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
