लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्मों के निर्माण को लेकर 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक पुणे-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन लखनऊ की जगह ऐशबाग व गोमतीनगर तक जाएगी।
पीआरओ ने बताया कि लखनऊ के प्लेटफार्म 4 एवं 5 पर कॉनकोर्स के निर्माण के लिए पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण के चलते पुणे-लखनऊ (12103) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 25 नवंबर, 2 दिसंबर, 09, 16 व 23 दिसंबर व लखनऊ-पुणे (12104) साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 नवंबर, 3 दिसंबर, 10, 17 व 24 दिसंबर को गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी। पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन पर 14:20 बजे आएगी एवं वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन से 15:45 बजे चलेगी।
इसके अलावा पुणे-लखनऊ (11407) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन 25 नवंबर, 02 दिसंबर, 09 व 16 दिसंबर एवं लखनऊ-पुणे (11408) साप्ताहिक 27 नवंबर, 04 दिसंबर, 11 व 18 दिसंबर को लखनऊ स्टेशन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 11407 प्रत्येक गुरुवार को ऐशबाग स्टेशन पर 00:50 बजे आएगी और गाड़ी संख्या 11408 प्रत्येक गुरुवार को ऐशबाग स्टेशन से 06:30 बजे चलेगी। संवाद
