अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Mon, 01 Dec 2025 09:49 AM IST

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर रविवार को एक बार फिर जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोपहर से देर रात तक वाहन रेंगते रहे। पांच किलोमीटर के दायरे में पांच हजार से अधिक वाहन फंसे रहे। उन्हें 5 मिनट का सफर तय करने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।

 


Jhansi: Five thousand vehicles stranded on Gwalior-Shivpuri highway

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर फंसे वाहन
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर रविवार को एक बार फिर जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोपहर से देर रात तक वाहन रेंगते रहे। पांच किलोमीटर के दायरे में पांच हजार से अधिक वाहन फंसे रहे। उन्हें 5 मिनट का सफर तय करने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।

Trending Videos

शिवपुरी बाईपास पर पाल कॉलोनी के पास टनल व फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। यहां से वाहनों के निकलने में पहले से ही समस्या है। रविवार को ट्रैफिक बढ़ने से जाम लग गया। शनिवार और रविवार को हाईवे पर अक्सर आवाजाही बढ़ जाती है, इससे शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग की ओर करीब 5 किमी. तक लंबा जाम रहा। कानपुर की ओर भी कुछ दूरी पर वाहनों की कतारें देखी गईं। बड़े वाहन तो फंसे रहे, छोटे वाहन इधर-उधर से होकर निकले।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *