झांसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय बुजुर्ग का पांव फिसल गया। वह गिर पड़े। प्लेटफार्म और पहिये के बीच आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बाहर निकालने के लिए ट्रेन को बैक करना पड़ा।
थाना मऊरानीपुर के देवरी सिंहपुरा के नई बस्ती मोहल्ला निवासी आत्माराम (70) आढ़त में काम करते थे। उनका इकलौता बेटा लखन नोएडा में मां, पत्नी और बेटे के साथ रहता है। वहां प्राइवेट काम करता है। परिजनों ने बताया कि लखन के बेटे का 25 जनवरी को जन्मदिन है। पोते का जन्मदिन मनाने के लिए आत्माराम नोएडा जा रहे थे। बुधवार शाम झांसी स्टेशन आए। रात 8:38 बजे प्लेटफार्म संख्या 4 पर पठानकोट एक्सप्रेस आई। ट्रेन जैसे ही रवाना हुई, आत्माराम जनरल कोच में दौड़कर चढ़ने की कोशिश करने लगे। संतुलन बिगड़ने से वे गिर पड़े। वह प्लेटफार्म पर पटरी के बीच फंस गए। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई गई। मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ नीचे से बुजुर्ग को बाहर निकालने के बाद गाड़ी को पीछे किया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
