थाना बड़ागांव इलाके के कस्बा में 22 वर्षीय युवक अस्मित कुमार ने जिम के अंदर अपने ही मफलर से फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। अस्मित 12वीं कक्षा का छात्र था। मरने से पहले युवक ने चार पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
घटनास्थल से शराब की बोतल भी बरामद
अस्मित कस्बे में स्थित बड़ागांव इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था और जिम में करीब एक साल से पार्ट-टाइम जाॅब कर रहा था। अस्मित दो भाईयों में छोटा था, उसका बड़ा भाई अनुराग एक क्लीनिक पर व पिता मजदूरी करता है। बुधवार सुबह जब लोग जिम पहुंचे तो शटर अंदर से बंद था काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। तो लोगों ने पीछे जाकर वेंटिलेशन से झांककर देखा। जहां पर अस्मित फंदे पर लटक रहा था। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। पुलिस ने शटर खुलवाकर अंदर जाकर देखा तो अस्मित अपने ही मफलर से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटनास्थल के पास एक शराब की बोतल भी पाई गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि अस्मित ने जिम के अंदर ही चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस ने सुसाइड नोट, मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। सुसाइड नोट में लिखा है इसमें किसी का कोई अपराध नहीं है, न ही किसी का कोई दोष है। मेरे मोबाइल नंबर में जो भी नंबर है उनसे किसी को कोई मतलब नहीं है। मैं जो भी कर रहा हूं स्वयं से से कर रहा हूं….। इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटनास्थल का वीडियो…
