झांसी-कानपुर हाईवे पर शनिवार तड़के चालक को झपकी आ जाने से तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। एंबुलेंस सवार महिला मरीज समेत पति गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक वहां से भाग निकला। दोनों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। कुछ देर में परिवार के लोग भी रोते-बिखलते पहुंच गए।
पत्नी को ले जा रहा था इलाज कराने
थाना टोड़ी फतेहपुर के तुरका लहचूरा गांव की गिरजा देवी (60) की शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि तेज दर्द होने पर उनको गुरसराय सीएचसी लाया गया था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनको मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस से पति तीरथ पाल (65) गिरजा देवी को लेकर मेडिकल अस्पताल जा रहे थे।
एंबुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक में घुसने से फंस गए बुरी तरह
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते एंबुलेंस चालक जैसे ही बड़ागांव के पास पहुंचा, अचानक झपकी आने से एंबुलेंस लहरा गई और किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। एंबुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक में भिड़ गया। चालक बाल-बाल बच गया जबकि गिरजा देवी और तीरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। वे दोनों एंबुलेंस में फंस गए। बड़ागांव पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को निकालकर मेडिकल अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
चालक की झपकी से हादसा
सीओ सदर रामवीर सिंह का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में चालक के झपकी आने की बात सामने आई है। हादसे के बाद से वह फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
