एक किसान की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने समथर की साधन सहकारी समिति पर छापा मारा। 163 बोरी खाद कम पाई गई। मौके पर 51 बोरी मिली जबकि 214 बोरी होनी चाहिए थी। इसका जवाब समिति सचिव नहीं दे सके। टीम ने समिति को सील कर दिया।
बृहस्पतिवार को समथर साधन समिति पर खाद का वितरण किया जा रहा था। कई किसानों को खाद नहीं मिल रही थी। आरोप था कि सचिव अपने परिचितों को ही खाद बांट रहे हैं और उन्हें ओवररेट पर दे रहा है। विरोध करने के साथ इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा तक पहुंची। उन्होंने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम में शामिल अपर जिला कृषि अधिकारी पवन मीणा, एडीसीओ अखिलेश कुमार और समथर बीज भंडार प्रभारी ने शाम को जांच की। पीओएस मशीन से बृहस्पतिवार तक हुए खाद वितरण का मिलान किया गया। बड़ा अंतर पाया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि समिति पर पहले टीम ने खाद का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। उपलब्ध स्टॉक में जमीन आसमान का अंतर मिला। समिति पर कुल 214 बोरी खाद होनी चाहिए थी पर सिर्फ 51 बोरी ही मिली। 163 बोरी के संबंध में सचिव स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके। समिति को सील कर दिया गया।
फंसता देख परिचित किसानों को किया आगे
अपर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सचिव ने खुद को फंसता देख अपने परिचित किसानों को समिति पर एकत्र कर लिया और वे कार्रवाई में बाधा डालने लगे।
की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था
समिति सील होने के बाद किसान चिंतित हो गए कि अब उन्हें खाद कैसे मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को खाद की लगातार आपूर्ति की जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था कर खाद का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
किसानों की भीड़ ज्यादा थी और पॉश मशीन में सिग्नल नहीं आ रहे थे। किसानों ने अनुरोध किया कि उन्हें खाद की जरूरत है, वह उन्हें खाद दे दें। पॉश मशीन में जब सिग्नल आ जाएगा तब वे लोग आकर अंगूठा लगा देंगे। इस वादे पर खाद किसानों को दे दी। – हेमंत कुमार चिचोदिया, सचिव, समथर साधन सहकारी समिति
कालाबाजारी की सूचना दूरभाष के माध्यम से मिली थी। इसकी जांच की गई। 163 बोरी खाद कम पाई गई। इस कारण समिति को सील कर दिया गया है। सचिव पर अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। – पवन मीणा, अपर जिला कृषि अधिकारी
