जनपद की 20 महिलाएं अब जल्द ही ड्रोन दीदी कहलाएंगी। वे न केवल ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवाई और खाद छिड़ककर आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि अन्य महिला किसानों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगी। फिलहाल जिले में दो ड्रोन दीदी काम कर रही हैं। अगले साल तक 18 और महिलाओं के पास ड्रोन होंगे।

18 का और हुआ चयन

शासन की ओर से महिला किसानों के कल्याण के लिए ड्रोन दीदी योजना संचालित की जा रही है। यहां दो ड्रोन दीदियों ने ट्रेनिंग लेकर अच्छा काम किया। खेतों में ड्रोन के माध्यम से लाखों रुपये कमाए। अब इसी दिशा में काम करने 18 और दीदियों का चयन किया गया है।

10-10 लाख रुपये के मिले हैं ड्रोन

योजना के तहत चयनित महिला किसानों को 10-10 लाख रुपये की लागत के ड्रोन खरीदकर दिए गए हैं। योजना के तहत पिछले साल हेमवती और रानी देवी को ड्रोन दिए गए थे। अब मोठ के अमगांव की कविता देवी, चिरगांव क्षेत्र की कल्पना व गिरिजा देवी का ड्रोन दीदी योजना में चयन किया गया है। इन तीनों को प्रशिक्षण दिया गया है। जल्द ही उन्हें ड्रोन मिलेंगे। साथ ही शेष 15 दीदियों का भी चयन हो गया। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केस-1

जनपद के गढ़मऊ गांव की रहने वाली रानी देवी ने करीब डेढ़ साल पहले योजना के तहत ड्रोन लिया था। पहले उन्होंने ट्रेनिंग ली, फिर 1640 बीघा जमीन में ड्रोन के माध्यम से दवाई, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी खाद का खेतों में छिड़काव किया। इससे करीब दो लाख रुपये की आमदनी हुई।

केस-2

बावलटांडा गांव निवासी हेमवती का चयन एनआरएलएम और कृषि विभाग की ओर से ड्रोन दीदी योजना के तहत किया गया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने ट्रेनिंग ली। फिर ड्रोन मिला। इसके बाद उन्होंने गांव-गांव जाकर ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद और दवा का छिड़काव किया। इससे उन्होंने करीब दो लाख रुपये की आमदनी की।

इन्होंने यह कहा

जिले में अब तक दो दीदियों को ड्रोन दिए जा चुके हैं। शेष को जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे। – सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी




खेत में ड्राेन उड़ाती महिला किसान…

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें